IPL9 : बैंगलोर के ‘विराट’ रूप के आगे किंग्स हुए ढेर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम से 82 रनों से कारारी शिकस्त देते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ‘विराट’ रूप

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण देर से शुरु हुआ। इसी कारण मैच 20-20 ओवरों का ना होकर 15-15 ओवरों का हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (113) और क्रिस गेल (73) की शानदार पारियों की मदद से 15 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। पंजाब ने 14 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे और उसे अंतिम ओवर में 92 रनों की जरूरत थी जो की असंभव था, लेकिन तभी एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी, जिसके बाद मैच नहीं हो सका और अंपायरों ने बेंगलोर को जीता घोषिता कर दिया।

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन रिद्धिमान साहा ने बनाए। बेंगलोर की तरफ से युजवेन्द्र चहाल ने चार विकेट लिए। उनके अलावा श्रीनाथ अरविन्द और शेन वाटसन ने दो-दो विकेट लिए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को अरविन्द ने दूसरे ओवर में पहला झटका दिया। उन्होंने कप्तान मुरली विजय (16) को 17 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद आए साहा ने हाशिम अमला (9) के साथ मिलकर स्कोर 43 तक पहुंचाया। साहा अरविन्द का दूसरा शिकार बने। अमला भी 53 के कुल स्कोर पर पेवलियन लौट गए। एक रन बाद डेविड मिलर (3) को वाटसन ने पवेलियन भेजा।

विकेट गिरने का सिलसिला रूका नहीं और टीम ने 14वें ओवर तक आते-आते 120 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे। यहां बारिश ने खलल डाला और फिर मैच नहीं हो सका। इसके बाद अंपायरों ने बेंगलोर की जीत की औपचारिक घोषणा की।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर के कप्तान कोहली ने इस सत्र का अपना चौथा शतक जमाया। उन्होंने 50 गेंदों में आठ छक्के और 12 चौकों की मदद से आईपीएल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। गेल ने भी उनका बखूबी साथ दिया, उन्होंने अपनी पारी में महज 32 गेंदें खेलीं और आठ छक्के के अलावा चार चौके लगाए।

बेंगलोर को गेल और कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 11 ओवरों में 147 रन जोड़े। गेल और कोहली ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। पंजाब के गेंदबाज दोनों को रोकने में ना कामयाब रहे।

अक्षर पटेल ने गेल को पवेलियन भेज पंजाब को थोड़ी राहत दिलाई। गेल के बाद आए अब्राहम डिविलियर्स (0) इस मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और अगले ओवर में केल एबॉट का शिकार बने।

पंजाब के लिए खतरा टला नहीं था क्योंकि कोहली मैदान पर थे। कोहली ने अपने बल्ले से रनों की बरसात चालू रखी और इस सत्र का अपना चौथा शतक पूरा किया। वह 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 199 रन था। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके बाद लोकेश राहुल ने छह गेंदों में नाबाद 16 रन की पारी खेल टीम को 211 के विशाल स्कोर पर पहुंचाया। वाटसन एक रन पर नाबाद लौटे।

पंजाब की तरफ से संदीप, एबॉट और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।

LIVE TV