रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए हीरो लायेगा 400cc बाइक, प्रीमियम बाइक सेगमेंट में होगी लांच

अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी 3 नई बाइक्स को लांच किया। वैसे भारत में हीरो मोटोकॉर्प अपनी एंट्री लेवल बाइक्स के लिए ही जानी जाती है। लेकिन होंडा से अलग होकर कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। और अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में एक बड़ा डाव खेलने की तैयारी में है।

हीरो motocorp

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हीरो प्रीमियम सेगमेंट में एक लम्बी छलांग लगाने की तैयारी कर रही है।
जी हां कंपनी अब ज्यादा प्रीमियम बाइक भारत में लाने की योजना बना रही है जो सीधा मार्किट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड को चुनौती देंगी।
कंपनी 400cc तक की बाइक्स का तैयार कर रही है।  और इसके लिए कंपनी एक बड़ा निवेश भी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीमियम बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का 97 फीसदी कब्ज़ा है। ऐसे में हीरो के लिए यह राह उतनी आसान नहीं होगी जितना कंपनी को उम्मीद है।
वही ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुखर्जी के मुताबिक अगर हीरो मोटोकॉर्प 400cc सेगमेंट में बाइक लाने का विचार कर रही है तो यहां पहले से ही बजाज, होंडा, KTM जैसे ब्रांड्स मौजूद हैं ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है।
LIVE TV