मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED आज फिर रॉबर्ड वाड्रा से करेगा पूछताछ

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. रॉबर्ट वाड्रा को सुबह 10.30 बजे पेश होना है. इससे पहले वह बुधवार को भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां करीब 6 घंटे ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई सवाल पूछे. बुधवार शाम चार बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ्तर छोड़ने पहुंची थीं.

प्रवर्तन निदेशालय

दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से मोहलत दी थी, लेकिन साथ ही ईडी के सवालों का सामना करने को कहा था. ईडी के 3 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रॉबर्ट वाड्रा से इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिसका नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर राजीव शर्मा कर रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा बुधवार जब ईडी दफ्तर पहुंचे तो प्रियंका गांधी उनके साथ थीं. हालांकि, वह उन्हें छोड़ वापस ईडी दफ्तर से चली गई थीं.

इसके बाद जब पूछताछ शुरू हुई तो वाड्रा ने कहा कि वह अपना पढ़ने वाला चश्मा नहीं लाए है, जिस कारण पूछताछ में देरी हुई. ईडी ने करीब 6 घंटे तक उनसे सवाल पूछे और गुरुवार को फिर पेश होने को कहा.

आज से UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू

पहले दिन पूछे गए ये सवाल

पहले दिन की पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा से उनके मनोज अरोड़ा, सुमित चड्ढा, सी. थांपी और संजय भंडारी के साथ संबंधों पर बात की गई. इसके अलावा लंदन की प्रॉपर्टी पर भी वाड्रा से सवाल-जवाब हुए. वाड्रा ने इस दौरान लंदन में संपत्ति होने की बात तो ठुकराई लेकिन मनोज अरोड़ा के बारे में कहा कि वह उन्हें जानते हैं, लेकिन अरोड़ा ने कभी उनके लिए मेल नहीं किया.

गौरतलब है कि बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा के ईडी में पेश होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने उनपर हमला तेज कर दिया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा को अपराधी बताया और लंदन-दिल्ली में प्रॉपर्टी को लेकर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने दावा किया कि ये संपत्ति वाड्रा ने अवैध तरीके से कमीशन में ली हैं.

इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को पोस्टरों को लेकर भी निशाना साधा. दूसरी ओर, प्रियंका गांधी ने भी ईडी की पूछताछ पर कहा कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं.

आज का राशिफल, 07 फरवरी 2019, दिन- गुरुवार

आपको बता दें कि ये मामला 19 लाख पाउंड की अघोषित विदेशी संपत्ति का है. ED ने भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद PMLA कानून के तहत रॉबर्ट वाड्रा को भी पेशी के लिए बुलाया गया.

LIVE TV