मोदी सरकार ने ‘दामाद जी’ पर की सख्ती, जांच अंतिम दौर में

रॉबर्ट वाड्रानई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी और राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के पति हैं महज इस वजह से इनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को गुड़गांव में कॉलोनी बनाने की इजाजत दी गई थी। साल 2008 में हरियाणा की भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार के जिन अधिकारियों को वाड्रा और उनकी कंपनी की कॉलोनी बनाने की क्षमता का मूल्यांकन करना था उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर वाड्रा के सोनिया गांधी का दामाद और वीआईपी होने को वजह बताकर मान लिया था कि वो कॉलोनी बनाने में सक्षम हैं। पर अब सरकार बदल चुकी है तो ज़ाहिर है इस तरह के कारनामों की जांच तेज़ हो चुकी है।

आपको बता दें कि किसी भी कंपनी की निर्माण क्षमता का मूल्यांकन करना उसे कॉलोनी बनाने का लाइसेंस देने के लिए जरूरी सबसे महत्वपूर्ण मानकों में एक है। डीटीसीपी भूप्रयोग में बदलाव (सीएलयू) का प्रमाणपत्र भी जारी करता है। हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अरबन एरियाज एक्ट में सीएलयू के लिए आवेदन करने वाले का कॉलोनी निर्माण में सक्षम होना आवश्यक नहीं है। लेकिन कॉलोनी निर्माण की इजाजत के लिए इसकी क्षमता का होना कानूनन जरूरी है।

सूत्रों के अनुसार ये जानकारी सेवानिवृत्त जस्टिस एसएन धींगरा कमीशन के सामने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीसीपी) के अधिकारियों के बयान से सामने आई है। धींगरा कमीशन का गठन गुड़गांव में कॉलोनी बनाने की अनुमति देने में किसी तरह की अनियमितता की जांच करने के लिए किया गया था। कमीशन ने पिछले साल अगस्त में अपनी रिपोर्ट हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपी थी।

हुड्डा ने धींगरा कमीशन की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि खट्टर ने राजनीतिक बदले की भावना की वजह से इस कमीशन का गठन किया है। धींगरा कमीशन की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन जस्टिस धींगरा ने यह कहते हुए इस मसले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया कि वो अपना काम कर चुके हैं और अब ये अदालत फैसला करेगी कि ये रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए या नहीं।

BSF की मीटिंग के दौरान हुई शर्मनाक घटना, सरकारी लैपटॉप पर चला अश्लील वीडियो

सूत्रों के अनुसार धींगरा कमीशन ने इस पहलू पर काफी बारीकी से छानबीन की है। सूत्रों के अनुसार डीटीसीपी के अधिकारियों ने धींगरा कमीशन को बताया कि स्काईलाइट की कॉलोनी निर्माण क्षमता का आकलन उसके डायरेक्टर (रॉबर्ट वाड्रा) की हैसियत के आधार पर किया गया था।

सूत्रों के अनुसार गुड़गांव के टाउन प्लानिंग अफसर ने धींगरा कमीशन से कहा कि वाड्रा चूंकि सोनिया गांधी के दामाद थे इसलिए वो वीआईपी थे और इसलिए वो कॉलोनी बनाने में सक्षम थे। सूत्रों के अनुसार बाद में ऊपर के अधिकारियों और आखिरकार राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा ने इस अफसर की रिपोर्ट को संस्तुति दी थी।

LIVE TV