रैली में PM मोदी ने खोली ममता सरकार की पोल, कहा- बंगाल का बच्चा-बच्चा ‘दीदी’ का खेल समझ चुका है

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर बंगाल की सियासत पहले से गर्म होती दिखाई दे रही है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच तकरार जारी है। इसी बीच आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कांथी में मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी के द्वारा एक चुनावी रैली का संबोधन किया गया। चुनाव से पहले पीएम मोदी की यह रैली ममता सरकार की नीव हिलाने के लिए काफी मानी जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों टीएमसी के एक और नेता यानी शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। ऐसे में टीएमसी का चुनावी जंग जीत पाना और मुश्किल भरा साबित हो सकता है।

पश्चिम बंगाल के कांथी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान दावा करते हुए कहा कि, “जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। ओ दीदी, ओ दीदी… अरे दीदी… बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।” इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, “दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं।”

LIVE TV