रैना के इस तरह से सीएसके कैंप छोड़ने के बाद अब कौन होगा उप-कप्तान, फ्रेंचाइजी ने दिया ये जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आइपीएल के 13वें सीजन में अचानक से नहीं खेलने का फैसला किया और इसके हर कोई हैरान रह गया। रैना ना सिर्फ टीम के स्टार बल्लेबाज हैं बल्कि उप-कप्तान भी हैं। रैना के इस तरह से सीएसके कैंप छोड़ने के बाद कई बातें सामने आईं कि उनके और टीम के बीच कुछ ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। हालांकि वो इस साल अब आइपीएल में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। रैना ने ये भी कहा कि वो निजी कारणों से ही इस लीग से अलग हुए हैं। 

सुरेश रैना ने आइपीएल में अब तक 193 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 5368 रन दर्ज हैं और वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रैना इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित थे और वो सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस से जुड़ी वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते थे, लेकिन ‘चिन्ना थाला’ ने अचानक से नहीं खेलने का फैसला करके सीएसके के फैंस को हैरानी में डाल दिया। वहीं कई फैंस के मन में ये सवाल है कि अब टीम का उप-कप्तान कौन होगा। 

एक फैन ने अपने ट्विटर के जरिए सीएसके को टैग करके पूछा कि, अब हमारा उप-कप्तान कौन होगा। इस फैन के ट्वीट का जवाब सीएसके ने बेहद मजेदार तरीके से दिया। सीएसके ने लिखा कि- Wise captain irukke bayam yen? अब इसका मतलब है है कि, आप क्यों डर रहे हैं जब टीम के कप्तान मौजूद हैं। यानी सीएसके का इशारा MS Dhoni की तरफ था।  

आपको बता दें कि एम एस इस टीम के साथ आइपीएल की शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं और उनकी कप्तानी में ये टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। धौनी की अगुआई में ये टीम तीन बार खिताब जीत चुकी है जबकि पिछले साल भी ये टीम उप-विजेता रही थी। एक बार फिर से चेन्नई की टीम चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से होगी। 

LIVE TV