रेल राज्यमंत्री की निकाली शव यात्रा, किया अंतिम संस्कार

 

रेल राज्यमंत्री बलिया। बलिया-छपरा रेल खण्ड के सुरेमनपुर स्टेशन पर चल रहे क्रमिक अनशन के 19वें दिन आंदोलनकारियों ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की शवयात्रा निकाली और उनका अंतिम संस्कार किया। आंदोलनकारियों ने यात्री सुविधाएं बढ़ाने और कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर रानीगंज बाजार चौक से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तक रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की शवयात्रा निकाली, और उनका अंतिम संस्कार किया।

रेल राज्यमंत्री कर रहे है बलिया की उपेक्षा 

आंदोलनकारियों ने कहा कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन बी ग्रेड का स्टेशन है, लिहाजा यहां सभी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का ठहराव होना चाहिए, परन्तु रेल राज्यमंत्री लगातार बलिया की उपेक्षा कर रहे है।

आंदोलनकारियों का कहना है कि स्टेशन पर शौचालय बदतर स्थिति में है, ऊपरगामी पुल नहीं है, बुजुर्ग व महिलाओं को प्लेटफॉर्म एक, दो पर जाने में फजीहत होती है, लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर प्लेटफॉर्म दो पर रेलगाड़ी पकड़ने जाते हैं, स्टेशन की पानी टंकी खराब है, आरओ मशीन फेल है, रात में स्टेशन पर अंधेरा रहता है। आंदोलन के संयोजक विनायक मौर्य ने कहा, “जबतक रेलवे के अधिकारी हमारी मांगों को नहीं मानेंगे, तबतक आंदोलन चलता रहेगा।”

LIVE TV