रेल किराए से ज्यादा टूथपेस्ट की कीमत

suresh-prabhu-1424426207रेल मंत्री सुरेश प्रभू रेल किराया बढ़ाने के दबाव में हैं। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने उनके सामने रेल किराया बढ़ाए जाने के पक्ष में तर्क भी पेश किए हैं। रेलवे अधिकारियों ने लोकप्रिय मार्गों और व्यस्तम रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के सामान्य और स्लीपर क्लास के किराए की तुलना बस किराए से की है ताकि रेल किराया बढ़ाने को उचित ठहराया जा सके। अनुमान है कि पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के बाद मई में रेल किराया बढ़ाया जा सकता है।

रेलवे अधिकारियों ने जो हिसाब-किताब लगाया है, उसके अनुसार दिल्ली से चंडीगढ़ का सामान्य श्रेणी का किराया टूथपेस्ट की छोटी ट्यूब से कम है। बस का किराया तो और ज्यादा है। लम्बे रूटों पर भी यही हाल रेल अधिकारियों ने बताया है। चेन्नई से कोलकाता की दूरी 1,662 किमी है। जनरल क्लास का ट्रेन का किराया एक किलो चाय की पत्ती के बराबर है। इसी तरह के 20 अन्य उदाहरण रेल मंत्री के सामने रेल किराया बढ़ाए जाने के पक्ष में पेश किए गए हैं।

LIVE TV