यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई कैशलेस पेमेंट की सुविधा  

रेलवे स्टेशनों पर स्वाइपआगरा। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वाइप मशीने लगवाने का ऐलान किया। इसी योजना के तहत गोरखपुर जंक्शन के साथ आगरा कैंट स्टेशन, आगरा फोर्ट और राजामंडी स्टेशनों पर कार्ड स्वाइप मशीने लग चुकी है।

रेलवे स्टेशनों पर स्वाइप मशीने

गोरखपुर बांद्र टर्मिनस पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा की गयी थी। यहां रेलमंत्री ने स्टेशनों पर स्वाइप मशीने लगवाने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा कि रेलवे का जो भी विकास होगा उसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा।

इन मशीनों से पैसे का लेनदेन कर रेल यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश है। अब कैश की कमी उनकी यात्रा में आड़े नही आएगी।

बता दें आगरा में रेलवे की ये व्यवस्था केवल आरक्षण केंद्रों पर ही चालू है। सामान्य टिकटों के लिए अभी भी नगद लेन देन एक माध्यम है।

यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा में सामान्य टिकट खरीदने में दिक्कत हो रही है। वहीं, अधिकारी इस दिक्कत को जल्द दूर करने की बात कर रहे हैं।

LIVE TV