रेलवे वैगन से सूखी धरती को मिल रही राहत

Jaldoot_57174e837394cएजेंसी/ लातूर : महाराष्ट्र में सूखे की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे द्वारा सुविधाऐं पहुंचाई जा रही हैं। इस दौरान करीब 50 वैगनों में 25 लाख लीटर पानी लेकर एक ट्रेन लातूर पहुंच गई। इस रेल के माध्यम से करीब 25 लाख लीटर पानी महाराष्ट्र के लातूर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। दरअसल जलदूत नाम की रेल सेवा 50 वैगनों वाली है जिसमें हर वैगन में जलभरा है। इस पानी को पंप और पाईप के माध्यम से टैंक्स में खाली कर लिया जाता है।

इसके बाद टैंकर्स के माध्यम से यह पानी सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। यह रेल पहुंचने पर इसका लातूर में भव्य स्वागत हुआ। उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगभग 5 लाख लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं।

इस तरह से पानी मिलने से लोग रेगिस्तान में पानी मिल जाने पर मिलने वाली अनुभूति का अहसास कर रहे हैं। मिराज से लातूर तक सिंगल ट्रैक होने के चलते ट्रेन से पानी पहुंचना एक मुश्किल काम हो गया है। मगर इसके बाद भी रेलवे इस कार्य को अंजाम दे रहा है।

LIVE TV