रेलवे में 250 टीटीई के तबादले की तैयारी, सीसीएम से मिले पीआरकेएस पदाधिकारी

गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कार्यरत 250 टीटीई के तबादले की तैयारी की गई है। इसकी भनक लगते ही विरोध का सुर मुखर हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) से मुलाकात की। इस संगठन ने पूर्व में लागू स्थानांतरण नीति को लागू करने की मांग की।

250 टीटीई

महामंत्री ने कहा कि संवेदनशील पदों पर स्थानांतरण करने के निर्देश हर वर्ष आते हैं। पूर्व में तत्कालीन मुख्य वाणिज्य प्रबंधक केसी वर्मा ने टिकट जांच कर्मचारियों के आवधिक स्थानांतरण के लिए एक स्पष्ट नीति जारी की थी और सभी मंडल रेल प्रबंधक को निर्देशित किया था।

अगर जीते जी देखना है स्वर्ग तो हो जाएँ तैयार, यहाँ है दरवाजा…लेकिन बेहद खौफनाक

निर्देश में था कि ट्रेन में चलने वाले टीटीई, टिकट जांच दस्ता और छापा दल में अदला-बदली कर ड्यूटी कराई जाएगी। जिन लोगों पर गंभीर मामले हैं, उनके मुख्यालय बदल दिए जाएं।

महामंत्री ने कहा कि इस तरह स्थानांतरण से व्यवस्था बिखरेगी और कर्मचारियों में रोष व्याप्त होगा। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त महामंत्री एके सिंह, मनोज द्विवेदी, सत्यांशु सिंह, ओपी सिंह, दयाशंकर चौधरी शामिल थे।

LIVE TV