रेलवे में वेकेंसी, 10वीं पास हैं तो करें आवेदन

रेलवे में नौकरीनई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। ईस्‍ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) ने स्काउट्स और गाइड कोटा के तहत वर्ष 2016-17 के लिए 08 ग्रुप सी और डी स्‍टॉफ पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 23 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। ईस्‍ट कोस्ट रेलवे भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका..

पद – ग्रुप सी और डी स्‍टॉफ।

योग्‍यता – 10वीं / 12वीं / आईटीआई।

स्थान – भुवनेश्वर (ओडिशा)।ईस्‍ट कोस्ट रेलवे भर्ती,ईस्‍ट कोस्ट रेलवे

अंतिम तिथि – 23 फरवरी 2017

आयु सीमा – अधिकतम 32 वर्ष।

ईस्‍ट कॉस्‍ट रेलवे भर्ती – स्काउट और गाइड कोटा के तहत ग्रुप सी और डी के लिए वेकेंसी

रोजगार सूचना संख्या – ECoR /Pers/S&G/2016-17.

आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in.

संगठन का नाम – ईस्ट कोस्ट रेलवे।

कुल पद – 08 पद

पद का नाम –

1- ग्रुप-सी – 02 पद

2- ग्रुप-डी – 06 पद

याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

प्रकाशित विज्ञापन की तिथि – 24 जनवरी 2017

आवेदन फार्म की रसीद प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 23 फरवरी 2017

1- ग्रुप-सी –

योग्‍यता – 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।

वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष।

2- ग्रुप-डी –

योग्‍यता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता।

या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र।

वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1800

आयु सीमा – 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं हो।

 

आवेदन शुल्क – सामान्य / ओबीसी श्रेणी के लिए 500 रुपये। अन्य सभी श्रेणियों के लिए 250 रुपये।

भुगतान का तरीका – डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम एफए एंड सीएओ, ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे, भुवनेश्वर के पक्ष में में देय।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा स्‍काउटिंग स्किल असेस्‍मेंट और और प्रमाण पत्र के अंक।

लिखित परीक्षा – 50 अंक।

स्काउटिंग कौशल आकलन – 10 अंक।

प्रमाण पत्र पर मार्क्स – 40 अंक।

ईस्‍ट कॉस्‍ट रेलवे भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्‍मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 23 फरवरी 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता – Assistant Personnel Officer (Recruitment), 2nd Floor, South Block, Rail Sadan, Chandrasekharpur, Bhubaneswar, Odisha– 751 017.

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV