रेलवे प्रशासन नगर पंचायत को नाला बनाने के लिए भूमि देने के लिए हुआ तैयार

 वर्षों से रेलवे व नगर पंचायत सरायमीर के बीच फंसा नाला बनाने का मामला सुलझता नजर आ रहा है। रेलवे प्रशासन नगर पंचायत को नाला बनाने के लिए भूमि देने के लिए तैयार हो गया है लेकिन अधिकारियों ने कुछ शर्तें रखी हैं। नगर पंचायत जनता की जरूरतों के दृष्टिगत रेलवे की सभी शर्तें मानने को तैयार है। ऐसे नगरवासियों की वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।

नगर पंचायत सरायमीर कुछ दिनों पूर्व नाला निर्माण कराया जा रहा था, जिसे रेल प्रशासन ने रोक दिया था। उसके बाद से निर्माण कार्य रुका हुआ है। इसके चलते नगर का गंदा पानी रेलवे परिसर में एकत्र होकर सड़ने लगा है। दुर्गंध उठने से यात्रियों एवं आस-पास के लोगों को परेशानी होनी होने लगी है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से कई बार पत्राचार किया लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला था। लेकिन अब रेलवे अपनी जमीन में नाला बनवाने के लिए कुछ शर्ताें के साथ मंजूरी दी है। उनका कहना है कि जमीन मेरी रहेगी, नाला बनाने का खर्च नगर पंचायत को देना होगा। ईओ ने कहा कि इतना लंबा बजट नगर पंचायत में नहीं आता। यदि रेलवे एनओसी देगा तो एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से धन मिलने पर नाला निर्माण कराया जा सकता है। आइओडब्ल्यू राकेश सिंह ने बताया कि एनओसी के लिए नगर पंचायत प्रशासन जिलाधिकारी प्रस्ताव भेजे। डीएम के जरिए पत्रावली डीआरएम के पास पत्रावली पहुंचने पर बात बनेगी।

LIVE TV