रेलवे ने बदला नियम।बच्चों के लिए सीट का करना होगा पूरा भुगतान

download (1)हरदोई।भारतीय रेल दिन पर दिन अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा पहुचाने के लिए लगातार प्रयास रत है जिसमे कई पुराने नियमो में अहम् बदलाव किये गए है उसी बदलावों में अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों जिनका किराया आधा लगता था उसमे बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अब आरक्षण में आधे टिकट पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को सीट नहीं मिलेगी अभिवावक अपनी सीट पर बच्चों को लेटा सकते है यदि अभिवावक चाहे तो यात्रा का पूरा किराया देकर सीट प्राप्त कर सकते है इस नए नियम के चलते आरक्षण फॉर्म में भी बदलाव किये जायेगे जिसमे टिक का निशान होगा।यह नियम सिर्फ आरक्षण में ही लागु किया गया है।रेलवे से जुड़े सूत्रो के अनुसार इस नए नियम से यात्रियों को लाभ होगा।पहले आधे टिकट के कारण यात्री अपने छोटे बच्चों का भी आरक्षण करवा लेते थे पर अब इस नए नियम के चलते कंफर्म सीटो में इजाफा होगा जिसका लाभ यात्री उठा सकेंगे।

हरदोई।भारतीय रेल दिन पर दिन अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा पहुचाने के लिए लगातार प्रयास रत है जिसमे कई पुराने नियमो में अहम् बदलाव किये गए है उसी बदलावों में अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों जिनका किराया आधा लगता था उसमे बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अब आरक्षण में आधे टिकट पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को सीट नहीं मिलेगी अभिवावक अपनी सीट पर बच्चों को लेटा सकते है यदि अभिवावक चाहे तो यात्रा का पूरा किराया देकर सीट प्राप्त कर सकते है इस नए नियम के चलते आरक्षण फॉर्म में भी बदलाव किये जायेगे जिसमे टिक का निशान होगा।यह नियम सिर्फ आरक्षण में ही लागु किया गया है।रेलवे से जुड़े सूत्रो के अनुसार इस नए नियम से यात्रियों को लाभ होगा।पहले आधे टिकट के कारण यात्री अपने छोटे बच्चों का भी आरक्षण करवा लेते थे पर अब इस नए नियम के चलते कंफर्म सीटो में इजाफा होगा जिसका लाभ यात्री उठा सकेंगे।

LIVE TV