विभागीय परीक्षा पास कराने के एवज में रिश्वत लेते रेलवे के 2 इंजीनियर गिरफ्तार

मुम्बई: पश्चिमी रेलवे के दो इंजीनियरों को यहां पांच लाख रुपये रिश्वत लेते समय रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों इंजीनियर एक व्यक्ति को विभागीय परीक्षा में उत्तीण कराने के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई के प्रवक्ता आर. के. गौर ने बताया कि  “दोनों इंजीनियरों को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने शिकायतकर्ता को अनुचित लाभ प्रदान करने के एवज में चेक के जरिए रिश्वत मांगी थी।”

दिलीप टी. खैरे और शकींद्र एस. लोखंडे मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में रेलवे के इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट वर्कशॉप में इंजीनियर हैं। शिकायत मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

एक विशेष अदालत ने दोनों इंजीनियरों को मंगलवार को दो दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली और कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए।

LIVE TV