रेलवे की महिला कर्मचारी ने अपने अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप !

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

उत्तराखंड : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने अपने ही अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया |

देखते ही देखते स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई | आपको बता दें कि कांवड़ मेला नजदीक आते ही रेलवे ने भी ड्यूटी को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है|

इसको लेकर हर विभाग को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं | जिसके चलते पार्सल में ड्यूटी कर रही रेखा का भी अधिकारी ने अन्य विभाग में स्थानांतरण कर दिया|

जिसको लेकर रेखा ने उक्त अधिकारी पर गलत आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया | वहीं मौके पर अधिकारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी रुड़की से लेकर ज्वालापुर तक ही रहती है |

मेले आदि में हरिद्वार का कार्यभार उन्हें सौंपा जाता है | वहीं पार्सल में काम कर रही रेखा को उन्होंने अन्य जगह काम करने के लिए कहा कि उसने आरोप-प्रत्यारोप लगा दिए |

 

अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े के प्यार पर परिवारवालों ने जताया एतराज़, तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या !

 

स्टेशन पर अन्य, महिलाकर्मीयो से जब सच्चाई पता करी गई तो उन्होंने बताया कि मेले आदि में कार्य ज्यादा करना पड़ता है | जिस कारण सभी को अधिक समय तक कार्य भी करना पड़ जाता है |

कांवड़ मेले के चलते हमें भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं और हम अपने अधिकारी की इज्जत करते हैं और जो महिला ने आरोप लगाए हैं वह आरोप निराधार हैं |

हम भी पिछले कई वर्षों से लगातार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे हैं | आज तक इस तरह का आरोप हमारे विभाग में किसी ने किसी पर नहीं लगाए |

 

LIVE TV