रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया, किया जाएगा ये काम

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौनः जालौन के कोंच में वर्षों से रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुये लोगों पर आज रेलवे प्रशासन ने बुल्डोजर चलाते हुये अतिक्रमण को हटाया। रेलवे के आईओडव्लू कानपुर और रेलवे इंस्पेक्टर के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

जिससे इलाके में दहशत दिखाई दी। बता दे कि जालौन के कोंच नगर में रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर लोगों ने वर्षो से अवैध कब्जा कर रखा था। रेलवे के अधिकारियों के मुताविक अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था।

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

लेकिन इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके तहत आज इन कब्जेधारियों के चुंगल से रेलवे की जमीन छुड़ाने के लिए बुलडोजर चलाया और उससे कब्जा हटाया। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि आज जमीन से अतिक्रमण हटाया गया और इसके बाद बाउंड्री बनवाई जायेगी।

LIVE TV