हां, हमने रेप पीडि़ता के साथ सेल्फी ली लेकिन…

अलवर। राजस्थान महिला आयोग की ऐसी करतूत सामने आई है, जो रेप से भी ज्यादा शर्मनाक है। दस दिन पहले रेप पीडि़त जिस महिला के माथे पर लिख दिया गया कि ‘मेरा बाप चोर है’, अब महिला आयोग की अध्‍यक्ष व एक सदस्य उसके साथ सेल्फी लेते दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर रेप पीडि़ता के साथ सेल्फी वायरल होने के बाद फंसी महिला आयोग की अध्‍यक्ष सुमन शर्मा ने नया तर्क दिया है। सुमन शर्मा का कहना है कि जिसने भी हमारी सेल्फी लेती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की, वह महिलाओं का सम्मान नहीं करता। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अब इस पर संज्ञान लिया जाएगा।

रेप पीडि़ता के साथ सेल्फी पर विवाद शुरू

दरअसल, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पीड़िता की हालचाल जानने पहुंचीं थीं। यहां पीडि़ता से बातचीत के बाद उसके साथ सेल्फी ली गई। इस सेल्फी में आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर भी हैं, जबकि सुमन शर्मा मुस्करा रही हैंं।

 

सेल्फी वायरल होने के बाद महिला आयोग की अध्‍यक्ष सुमन शर्मा का कहना है कि हां, हमने सेल्फी ली और यह गलत था। लेकिन जब टीम पीडि़त से पूछताछ करने गई तो वह सही जवाब नहीं दे पा रही थी। वह अपने जवाब बार-बार बदल रही थी। टीम ने उससे तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी। डॉक्टर और पुलिस ने हमसे कहा था कि महिला को सामान्य महसूस कराएं, इसलिए हमने ऐसा किया। इसके बाद पूछताछ की पूरी प्रकिया रिकॉर्ड की गई थी।

क्या है मामला

पिता ने 51 हजार रुपये दहेज के नहीं दिए थे तो पीडि़त महिला के माथे पर उसके पति ने मशीन से गोद कर लिखा था कि मेरा बाप चोर। साथ ही हाथ और शरीर के दूसरे अंगों पर भी गालियां गुदवा दी थीं। महिला का आरोप है कि जेठ और ससुर ने उसके साथ रेप किया। इस घटना को दस दिन हो गए लेकिन राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में कोर्ट के निर्देश पर आमेर थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामला अलवर का है।

LIVE TV