‘रेनो क्वीड’ के मालिक हैं तो आपके लिए बुरी खबर, वापस करनी होगी कार

 ‘रेनो क्वीड’ चेन्न्ई। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो की भारतीय सहायक कंपनी रेनो इंडिया ने बुधवार को कहा कि फ्यूल सिस्टम में खराबी की वजह से 18 मई तक निर्मित ‘रेनो क्वीड’ के 800 सीसी मॉडल की कई कारों को कंपनी वापस मंगा रही है। कंपनी ने कहा है कि वापस मंगाई गई कारों में वह एक फ्यूल हॉस क्लिप लगाएगी। साथ ही वह पूरे फ्यूल सिस्टम की जांच करेगी, ताकि ईंधन की आपूर्ति लगातार जारी रहे।
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो की भारतीय सहायक कंपनी रेनो इंडिया ने बुधवार को कहा कि फ्यूल सिस्टम में खराबी की वजह से

रेनो इंडिया ने वापस मंगाई जाने वाली कारों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संख्या 5,0000 के आसपास हो सकती है। क्विड कंपनी की भारत में बाजार में एंट्री लेवल की छोटी कार है।

LIVE TV