रूस के युद्धविमानों ने सीरिया में दागी मिसाइलें

रूस के युद्धविमानोंमॉस्को। भूमध्यसागर में रूस के युद्धविमानों ने सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर तीन क्रूज मिसाइलों से हमला किया है। ये सभी रूसी काले सागर बेड़े की मिसाइलें थीं| ये हमला युद्ध पोतों के जरिये किया गया|

यह भी पढ़ें : बढ़ा मोदी का सिरदर्द, अब कश्मीर पर पाकिस्तान को मिला इंटरनेशनल खिलाड़ी

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन हमलों में आतंकवादियों का एक कमांड पोस्ट नष्ट हो गया। इसके साथ ही मोर्टार एवं गोला बारूद का कारखाना और अलेप्पो में बड़े हथियारों का भंडारगृह भी नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने कहा, मैं अमेरिका का राष्‍ट्रपति बना तो आतंकियों की खैर नहीं

बयान के मुताबिक, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिसाइलों को निर्जन क्षेत्रों में छोड़ा गया।

रूसी नौसेना पहलेी भी कैस्पियन सागर में जहाजों और भूमध्य सागर से पनडुब्बी से सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर क्रूस मिसाइलें बरसा चुकी है।

LIVE TV