रूस के केमिकल प्लांट में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

रूस के एक केमिकल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ है। इस प्लांट में विस्फोटकों के निर्माण और भंडारण का कार्य किया जाता था। शनिवार शाम हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय संवाद समिति इंटरफैक्स ने स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि विस्फोट मास्को से करीब 400 किलोमीटर पूर्व में दजरजिंस्क स्थित ‘क्रिस्टल’ कारखाने में हुआ। इस हादसे में 2 लोगों के मरने की खबरें स्थानीय मीडिया में चल रही हैं, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी।

केमिकल प्लांट में आग

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय इस संयंत्र में 17 व्यक्ति कार्य कर रहे थे। स्थानीय दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। केमिकल प्लांट में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार रूसी विस्फोटक संयंत्र में विस्फोट से 40 लोग घायल हो गए हैं। इस धमाके के बाद दजरजिंस्क के ऊपर धुएं के बादल छा गए।

जीत के लिए पूरे दम के साथ उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश से आज होगा कड़ा मुकाबला

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि इस कारखाने का इस्तेमाल उच्च क्षमता वाले विस्फोटक बमों के उत्पादन और भंडारण के लिए किया जाता था। दमकलकर्मियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बिल्डिंग के अंदर अभी भी कोई और है या नहीं। संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। जबकि रूस की जांच समिति ने सुरक्षा नियमों के कथित उल्लंघन पर आपराधिक जांच शुरू की है।

LIVE TV