रूस के ऐलान के बाद 5.7 अरब कोरोना वैक्सीन का हुआ ऑर्डर, 20 देशों ने अब तक…

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दुनियाभर में इसकी वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है। वहीं इस बीच रूस की ओऱ से यह ऐलान किया गया है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन प्रभावी है। इसी के साथ वह 1 जनवरी से बाजार में उपलब्ध भी हो जाएगी। वहीं इस बीच चीन, ब्रिटेन और अमेरिका की कंपनियां भी वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं। इनमें से कई वैक्सीन का ट्रायल तीसरे और अंतिम चरण तक पहुंच चुका है। लेकिन रूस के ऐलान के बाद वैक्सीन पर कब्जा करने को लेकर भी रेस तेज हो गयी है।

आपको बता दें कि अभी तक 5.7 अरब कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर हो चुका है। रूस की कोरोना वैक्सीन के लिए 20 देशों ने एक अरब डोज तक का ऑर्डर किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पश्चिमी देशों की प्रयोगशाला में बन रही वैक्सीन की पहली खेप के ज्यादातर हिस्से पर अमेरिका अपना कब्जा कर चुका है। ज्ञात हो कि इस समय दुनियाभर में 6 कोरोनावायरस वैक्सीन अपने तीसरे चरण में है।

LIVE TV