रुपये बांटने के आरोप में फंसी भाजपा, उम्मीदवार व जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

रुपये बांटने के आरोपबांदा| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और जिलाध्यक्ष के खिलाफ जुलूस के दौरान मतदाताओं को रुपये बांटने के आरोप में रविवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

रुपये बांटने के आरोप…

शहर कोतवाल के.पी. सिंह ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर बांदा सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रकाश द्विवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल के खिलाफ 24 जनवरी को नगर भ्रमण के दौरान जुलूस में अनुमति से ज्यादा वाहन शामिल करने और मतदाताओं को रुपये बांटने के आरोप में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

उधर, रिटर्निग ऑफिसर/उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया, “भाजपा उम्मीदवार और जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं दिया।

वीडियो क्लिप में जुलूस में अनुमति से ज्यादा वाहन शामिल करने और हल्दी-चावल का तिलक लगाने के दौरान प्रत्याशी को एक लड़की को अपने पर्स से रुपये निकालकर देते स्पष्ट देखा जा रहा है, जिसे दोनों ने हरे रंग की ‘परवल’ मिठाई बताया है।”

LIVE TV