नोटबंदी से छाई कंगाली, गरीबों को सस्ते में देना पड़ेगा आशियाना

रीयल एस्टेट सेक्टरनई दिल्ली| रीयल एस्टेट सेक्टर पर नोटबंदी का असर दिखा है| माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में देश के 42 शहरों में मकानों की कीमत 30 पर्सेंट तक कम होगी| इससे 2008 के बाद आवासीय संपत्तियों का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक तक गिर जाएगा|

रीयल एस्टेट सेक्टर होगा कंगाल

प्रोइक्विटी के मुताबिक़ 500 और 1000 रुपये के नोटबंद होने से रीयल एस्टेट मार्केट बड़ा झटका खाने वाला है| इससे भारत में जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्त में परिसंपत्तियों के दाम साल भर के भीतर ही 8,02,874 करोड़ रुपये घट जाएंगे|

रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र की कुल मार्केट वैल्यू में 2,00,330 करोड़ की सर्वाधिक गिरावट मुंबई में आएगी| इसके बाद बेंगलुरु में 99,983 करोड़ और गुड़गांव में 79,059 करोड़ की गिरावट आने की संभावना है|

विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट टाइम के लिए यह भले ही दुखदायी है, लेकिन रीयल स्टेट बाजार के लिए आने वाले समय में इससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी|

LIVE TV