रिहायशी इलाके में फिक्सिंग कैट घुसने से मची अफरा-तफरी, जानें पूरा मामाल

रिपोर्ट-ललित पंडित

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिशिंग कैट दिखने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की दो टीमें मौके पर पहुँची। फुटप्रिंट के आधार पर जंगली बिल्ली होने की आशंका। लोगों में दहशत का माहौल। रात के वक़्त निर्माणाधीन साइट पर देखा था लोगों ने। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास पाम ओलम्पिया सोसाइटी का मामला। वन विभाग की टीम फिशिंग कैट को पकड़ने में जुटी।

ग्रेटर नाेएडा एक्सटेंशन स्थिमत गौर सिटी में सुबह एक फिक्सिंग कैट घुस गया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ इलाके में यहां-वहां घूम रहा है। इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी मिलते ही वन विभाग की 3 टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह जाल लगाया गया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग के डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर (डीएफओ) प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह गौर सिटी में एक तेंदूए के आने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही उपकरणों के साथ तुरंत ही टीमें तेंदूए को पकड़ने के लिए रवाना कर दी गईं। अभी भी कई टीम मौके पर मौजूद हैं. तेंदूए की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ पैरों के निशान भी मिले हैं।

बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी से मांगी 5 लाख की फिरौत, न देने पर बेटे की हत्या…

हालांकि पहली नज़र में निशानों को देखने के बाद ये नहीं कहा जा सकता है कि ये निशान तेंदूए के ही हैं। इस तरह के निशान जंगल कैट के भी होते हैं.लेकिन अभी पूरी तरह से ये भी नहीं कह सकते हैं गौर सिटी में जिसके निशान मिले हैं वो जंगल कैट ही है। कोई निशान पूरी तरह से साफ नहीं हैं। अभी और निशानों की तलाश भी की जा रही है।

LIVE TV