रिसर्च में हुआ खुलासा! जानिए इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला देश…

आज के समय इंटरनेट के बिना जैसे कोई रह ही नही पता हैं. जिसको देखो सब इंटरनेट में व्यस्त नज़र आएंगे. वहीं रिसर्च में खुलासा हुआ हैं कि सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला देश फिलीपींस हैं. वहीं भारत का स्थान 28वां हैं

देखा जाये तो करीब एक दशक में दुनियाभर में इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक रिसर्च के अनुसार इंटरनेट का प्रयोग करने के मामले में फिलीपींस पहले और भारत 28वें नंबर पर काबिज है।
यूजर्स ऑनलाइन कंटेंट देखने के लिए मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। वहीं, इस मामले में अमेरिका टॉप 5 की सूची में भी नहीं है। जबकि अमेरिका में फिक्स्ड इंटरनेट की औसत स्पीड 108.8 एमबीपीएस हैं।

रिसर्च के मुताबिक अमेरिका में लोग 06 घंटे 31 मिनट तक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। जबकि अमेरिका में मोबाइल इंटरनेट स्पीड 32 एमबीपीएस होती है। अमेरिका में बुजुर्ग लोग भी इंटरनेट का प्रयोग करने में ज्यादा पीछे नहीं है। अमेरिक में 65 वर्ष या अधिक आयु के 73% लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। वहीं, अगर सोशल मीडिया पर समय बिताने की बात करें तो एक अमेरिकी सोशल मीडिया पर रोज लगभग 2 घंटे 4 मिनट का वक्त बिताता है। इस मामले में अमेरिका का विश्व में 12वां स्थान है। फिलीपींस के लोग इंटरनेट पर लगभग 10 घंटे तक ऑनलाइन रहते हैं। रिसर्च में फिलीपींस को ऑनलाइन और स्क्रीन के सामने सबसे ज्यादा वक्त बिताने वाले देशों की सूची में पहला स्थान मिला है।

दरअसल दुनियाभर में इंटरनेट की तेज स्पीड और डेटा के सस्ते होने से यूजर्स इंटरनेट पर और स्क्रीन के सामने ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं। 16 से 20 वर्ष के इंटरनेट यूजर्स मोबाइल फोन के सबसे ज्यादा आदी है। हर सप्ताह चार से पांच केस इसी लत से उपजी परेशानी से जुड़े हुए आते हैं।

वहीं साल 2019 के अंत तक भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी। वहीं, दिसंबर 2018 तक यह संख्या 56.60 करोड़ थी। रिसर्च के मुताबिक 18 से 29 वर्ष के अमेरिकी यूजर्स 100% इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

LIVE TV