जिंदगी खुशबू से भरने वाली लड़की की उसके ही घर में हत्या

परफ्यूम रिसर्चरगोवा में 39 साल की परफ्यूम रिसर्चर मोनिका घुर्दे की हत्या कर दी गई। संगोल्दा इलाके के बने घर में उसका शव मिला। पुलिस इस मामले में हत्या के साथ रेप का एंगल भी देख रही है। मोनिका के पति और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई है। खबरें हैं कि सभी के बयान अलग-अलग हैं, जिससे इस घटना के पीछे बड़ी साजिश की बू आ रही है।

डीआईजी विमल आनन्‍द गुप्‍ता ने कहा यह काम करने वाला अच्‍छी तरह जानता था कि कौन सा सामान कहां रखा जाता था। इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि अभी और भी नजरिए से इस घटना पर विचार किया जा रहा है। जल्‍द ही परिणाम सामने आएंगे। पुलिस के मुताबिक मोनिका की हत्या गला कसने से हुई है। उसके गले पर निशान भी पाए गए हैं।

मोनिका घुर्दे और उसका काम

दरअसल मोनिका घुर्दे ने एक इंग्लिश परफ्यूमर की‍ निगरानी में ट्रेनिंग ली और काम किया था। इन दिनों वह यूरोप, इंडिया और न्‍यूयॉर्क के प्रोजेक्‍ट्स में शामिल थीं।

ये प्रोजेक्‍ट्स गंध के विषयों पर उनकी शोध पर आधारित था। मोनिका जैस्मिन पर अपने रिसर्च प्रोजेक्‍ट को लेकर भी प्रतिबद्ध थीं, जो कि परफ्यूमरी में मुख्‍य सामग्रियों में से एक है।

परफ्यूमर बनने से पहले मोनिका एक दशक तक फोटोग्राफर भी रही और एक पब्‍लिशिंग व डिजाइन कंपनी ग्राफ पब्‍ल‍िशिंग प्राइवेट लिमिटेड की को-फाउंडर थीं। दक्ष‍िण पूर्व एशिया और यूरोप में मोनिका ने बड़े पैमाने पर काम किया है और इन दो महाद्वीपों को वह अपना घर कहती थी।

परफ्यूम इंडस्‍ट्री में आने पर उन्‍होंने सबसे पहले चेन्‍नई में अपना पहला लैब खोला और उसके बाद पीछे मूडकर नहीं देखा। मोनिका इस बात को मानती थी कि जो फ्रेगनेंस आप चूज करते हैं, वह आपके व्‍यक्तित्‍व और मूड को बताता है।

LIVE TV