रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर डीएम ने एएनएम को किया सस्पेंड

उन्नाव- एएनएम ने प्रसूता से प्रसव के दौरान सहूलियत के नाम पर दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की । परिजनों ने महिला स्वास्थ कर्मी के कारनामे को रिश्वत देते हुए का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल किया है । वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने एनम को सीएमओ को निर्मित करने का आदेश दिया जिस पर सीएमओ ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है ।

बता दें कि 24 दिसंबर को उन्नाव के बीघापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला डिलीवरी के लिए आई हुई थी तभी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी (एनएम) हेमा सिंह ने प्रसूता के परिजनों से सहूलियत देने के नाम पर ₹2000 रिश्वत की मांग की ।

जिसके बाद ही इलाज की बात कही । आप वायरल वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से एनम प्रसूता के परिजनों से रिश्वत के पैसों के लिए मांग कर रही है । परिजन तय रकम नहीं दे रहे तो एएनएम लेने से साफ इनकार करती नजर आ रही हैं । इस पूरे घटनाक्रम को एक परिजन ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया । वहीं एनएम को तय रकम भी दी । इसके बाद परिजनों ने 25 दिसंबर को एनम का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।

फर्जी लोन देने वाली कंपनी का पर्दाफाश, ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

वायरल वीडियो का डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ को एनएम को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया । सीएमओ कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार ने एएनएम हेमा सिंह को निलंबित कर सीएमओ कार्यालय उन्नाव में संबद्ध कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू करा दी है ।

LIVE TV