रिवर राफ्टिंग के दीवाने हैं तो यहाँ लीजिये लहरों का मज़ा

यंगस्टर्स में रिवर राफ्टिंग का क्रेज़ बहुत देखने को मिलता है। यही वजह है कि मौका मिलते ही एडवेंचर लवर्स इसका मज़ा लेने के लिए ऐसे स्पॉट्स पर जाते हैं, जहां इसका भरपूर आनंद लिया जा सके। पिछले कुछ सालों में लोगों में इसका क्रेज़ काफी बढ़ गया है।

रिवर राफ्टिंग

अगर अपनी छुट्टियों को बनाना चाहते हैं एडवेंचरस और लेना चाहते हैं रिवर राफ्टिंग का मज़ा, तो ऋषिकेश आपके लिए एक अच्छी जगह है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटिस का मज़ा ले सकते हैं।

कब जाएं राफ्टिंग पर

राफ्टिंग का बेस्ट टाइम नवंबर से जून होता है। मानसून में तो भूलकर भी न जाएं क्योंकि इस सीसन में बारिश की वजह से राफ्टिंग बंद रहती है।

डिस्टेंस के अनुसार राफ्टिंग

राफ्टिंग बोट को डिस्टेंस के अनुसार बुक किया जाता है। जब आप ऋषिकेश पहुंचें तो किमी की दूरी के हिसाब से बोट बुक करवाएं जैसे शिवपूरी से रामझूला तक 4 घंटे में 18 किमी, ब्रह्मपुरी से रामझूला तक 3 घंटे में 12 किमी तक, मैरी ड्राइव से रामझूला तक 6 घंटे 27 किमी और कौडियाल से पूरे दिन तक 36 किमी।

छोटी-छोटी बातें बदल देंगी आपकी जिंदगी, रहेंगे हमेशा फिट

बंजी जंपिंग प्वाइंट का मज़ा

रामझूला पहुंचने पर पहाड़ों से एक झरना गंगा नदी में आकर मिलता है, यहीं पर बंजी जंपिंग प्वाइंट है।

राम-लक्ष्मण झूला

ऋषिकेश में राम-लक्ष्मण झूला लोगों को खूब लुभाता है। ये 5 किमी लंबा झूला मोटे रस्से से बना है। हवा में झूलता और लहराता ये झूला शिवानंद आश्रम पर बना दिखेगा।

बुरे फंसे मनोज तिवारी, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

रेत में खेल का मज़ा

शिवपूरी में ठहरें हों तो यहां के रेत में खेल का मज़ा लिया जा सकता है। आप चाहें तो यहां वॉलीबॉल खेल अपने दिन को और मज़ेदार बना सकते हैं।

राफ्टिंग टिप्स

  • राफ्टिंग के टाइम लाइफ फैब्रिक और सिंथेटिक ड्रेस पहनें।
  • इस दौरान सनस्क्रीन लगाना न भूलें क्योंकि धूप में राफ्टिंग से टैनिंग होती है।
  • इसके अलावा सनग्लासेस, कुछ अलग से कपड़े और फर्स्ट-ऐड भी रखें।

 

 

 

LIVE TV