जियो अब 31 मार्च तक देगा मुफ्त इंटरनेट, घर बैठे मिलेगा सिम… बस करें ये काम

रिलायंस जियोमुंबई। रिलायंस जियो के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह फैसला ऐतिहासिक है। इससे देश की आम जनता को बड़ा फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि जमाना डिजिटल है, इसलिए नोटबंदी जरूरी थी। इससे देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज होगी। डिजिटल ट्रांजेक्शन से इकॉनमी में सुधार आएगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

अंबानी यहां रिलायंस जियो सिम से जुड़ी जानकारियां साझा करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें यह बातें कहीं। मुकेश अंबानी ने एक बड़ा फैसला भी लिया। उन्होंने बताया कि जियो के नए यूजर्स को अब 31 मार्च तक फ्री इंटरनेट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

रिलायंस जियो से मिलेंगी ये नई खुशियां

  1. पहले तीन महीने में जियो की तरक्की की रफ्तार फेसबुक, वाट्सऐप और स्काइप से भी ज्यादा रही।
  2. जियो का कॉल ब्लॉक रेट 90 फीसदी तक नीचे आया। बीते एक दिन में ही 20 फीसदी तक कटौती देखने को मिली।
  3. जियो में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू हो चुकी है। किसी भी नेटवर्क के यूजर अब जियो यूजर बन सकते हैं।
  4. अब जियो की होम डिलीवरी शुरू की जा रही है। जियो सिम लीजिए और इलेक्ट्रानिक केवाईसी के जरिए पांच मिनट में सिम एक्टिवेट करिए।
  5. 31 दिसंबर तक देश के सौ शहरों में जियो की नेटवर्किंग जबरदस्त हो जाएगी।
  6. जियो के हर नए यूजर को अब 31 मार्च तक वीडियो कॉल, वॉइस कॉल और इंटरनेट मुफ्त मिलेगा। ये जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर है, जो 31 मार्च तक लागू रहेगा।
LIVE TV