रिलायंस कम्युनिकेशंस को हुआ 177 करोड़ रुपये का फायदा

रिलायंस नई दिल्ली| प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 177 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस कम्‍युनिकेशंस का फायदा

यह जानकारी सोमवार को कंपनी द्वारा जारी एक बयान में दी गई। बयान में कहा गया है कि शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 177 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही में 171 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही में कंपनी की आय तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 5,227 करोड़ रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 4,651 करोड़ रुपये थी।

बयान के मुताबिक, कंपनी के डाटा उपभोक्ताओं की कुल संख्या इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 3.89 करोड़ रही, जिसमें 2.42 करोड़ 3जी डाटा उपभोक्ता हैं।

LIVE TV