रियो के लिए क्वालीफाई करुंगी : मैरीकोम

l_Mary-Kom-1461341051एजेंसी/ हैदराबाद। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 5बार की विश्व चैंपियन देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने कहा है कि उनका लक्ष्य कजाखिस्तान में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है।

स्टार मुक्केबाज ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”मैं आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। मेरा लक्ष्य इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो के लिए स्थान सुरक्षित करना है। मेरा सपना ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। ”

विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारियों के मद्देनजर 33 वर्षीय मैरीकोम ने कहा, ”यह रियो के लिए क्वालीफाई करने का मेरे पास अंतिम मौका है और मैं इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं अपनी गलतियों में सुधार लाने और अपनी तकनीक को मजबूत करने की दिशा में मेहनत कर रही हूं और इसमें उत्साहजनक सुधार है।”

उल्लेखनीय है कि मैरीकोम पिछले महीने हुये एशियाई क्वालिफायर टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रियो के लिये क्वालीफाई करने से चूक गई थीं, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरफ से प्रतिबद्ध नजर आईं।

LIVE TV