रियो फुटबाल टूर्नामेंट में दिखेगा ब्राजील की तिकड़ी का दम

रियो ओलम्पिक 2016रियो डी जेनेरियो| ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में तीन स्ट्राइकरों की तिकड़ी का जादू काफी समय से नजर नहीं आया है, लेकिन इस बार रियो ओलम्पिक 2016 में उनके स्टार स्ट्राइकर नेमार की अगुवाई में इस बार ब्राजीलियाई फुटबाल प्रेमियों को वह तिकड़ी फिर से रोमांचित करेगी। नेमार अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना एफसी से रियो की तैयारियों के लिए ब्राजीलियाई टीम में लौट चुके हैं और उनके साथ बारबोसा गाब्रिएल और जीसस गाब्रिएल स्ट्राइकर तिकड़ी के रूप में दिखेंगे।

रियो ओलम्पिक 2016

ब्राजील की ओलम्पिक टीम के कोच रोगेरियो मिशेल ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि रियो ओलम्पिक-2016 में वह दोनों गाब्रिएल किशोरों को नेमार के साथ ब्राजीलियाई स्ट्राइक का जिम्मा संभालने उतारेंगे।

रियो ओलम्पिक-2016 में फुटबाल स्पर्धाओं की शुरुआत तीन अगस्त से होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिशेल ने शुक्रवार को एक अभ्यास मैच में इस तिकड़ी का परीक्षण किया।

इससे पहले ब्राजीलियाई टीम में विश्व कप-2006 में रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो, एड्रियानो और काका की चौकड़ी ब्राजील के इतिहास में स्टार खिलाड़ियों की आखिरी चौकड़ी थी।

निश्चित तौर पर नेमार पर इस बार रियो ओलम्पिक में ब्राजील का पूरा दारोमदार होगा। बार्सिलोना क्लब के 24 वर्षीय खिलाड़ी नेमार ने 2010 से ब्राजील के लिए खेले गए 70 मुकाबलों में 46 गोल दागे हैं।

लंदन ओलम्पिक-2012 में ब्राजील के बाहर रहने वाले लोगों के बीच नेमार अधिक लोकप्रिय नहीं थे। अधिक अनुभवी न होने के बाद भी उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से टीम को फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, फाइनल मुकाबले में टीम को मेक्सिको से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV