क्यूबा ने 120 एथलीट रियो भेजे

रियो ओलम्पिकहवाना| क्यूबा ने रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने के लिए 120 एथलीटों के दल को रियो रवाना किया। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति मिग्वेल डियाज कानेल ने इन खिलाड़ियों और अधिकारियों को रवाना किया।

रियो ओलम्पिक

उपराष्ट्रपति ने हवाना के रिवोल्यूशन स्क्वायर पर शनिवार को देश के दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन पहलवान मिजियान लोपेज को राष्ट्रध्वज सौंपा।

लोपेज 2008 के बीजिंग और 2012 के लंदन ओलम्पिक में देश के ध्वजवाहक रहे थे।

क्यूबा के 120 एथलीट 18 खेलों में हिस्सा लेंगे। क्यूबाई एथलीटों के कुश्ती, जूडो, ट्रैक एवं फील्ड तथा जिमनास्टिक में पदक जीतने के आसार हैं।

LIVE TV