रियो ओलंपिक में ‘सुल्तान’ के चर्चे

slman_571b42e727909एजेंसी/ अभी देखा जाए तो भारत के साथ साथ विदेशो में भी अंतर्राष्ट्रीय खेलो का ग्रॉफ बना हुआ है. अभी रियो ओलंपिक में कुछ ही समय का अंतराल शेष है तो अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड के दबंग अभिनेता स्टार सलमान खान को भारत की तरफ से रियो ओलंपिक 2016 के लिए गुडविल एम्बैसडर चुन लिया गया है।

खबर के मुताबिक रियो में ओलंपिक खेल 5 अगस्त से 21 अगस्त खेले जाएंगे। 28 ओलंपिक खेलों में 206 देशों से 10,500 से ज्यादा एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। भारत ने पहली बार ओलंपिक खेलों में 1900 में हिस्सा लिया था। अगर हम इन खेलो में भारत के प्रदर्शन पर गौर करे तो भारत के लिए लंदन ओलंपिक (2012) सबसे बेहतर रहा है।

भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते थे। 2 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल भारत के कब्जे में गया था। रियो ओलंपिक में भारत जिम्नास्टिक्स, मेन्स हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस में अपनी दमदार तरिके से दावेदारी प्रस्तुत करने वाला है।

LIVE TV