रियो ओलंपिक में मेडल जीतने का मेरा सपना छीना गया : नरसिंह यादव

रियो ओलंपिक में मेडलरियो डी जेनेरियो| रियो ओलंपिक में एक-एक मेडल के लिए तरस रहे भारत को एक और झटका लगा है। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग केस में चार साल का बैन लगा दिया गया है। नरसिंह यादव ने इस घटना को साजिश करार दिया और कहा कि खेल से ठीक 12 घंटे पहले उनसे रियो ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना छीन लिया गया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन के तीन दिन बाद पाकिस्तान पार करेगा ‘लक्ष्मण रेखा’

नरसिंह यादव ने कहा कि मैं देश के सम्मान के लिए लड़ना चाहता था पर किसी ने मेरे खिलाफ साजिश रच कर यह सपना छीन लिया। यादव ने कहा, ‘बीते दो महिनों में मैंने बहुत कुछ सहा है।’ यादव ने यहां साफ कर दिया कि वो हार नहीं मानेंगे और अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए कुछ भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट टीचर भर्ती की मेरिट लिस्ट में महात्‍मा गांधी ने किया टॉप

ब्राजील के कैस (कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। करीबन चार घंटे तक चली लम्बी बहस के बाद कैस ने अपना फैसला नरसिंह यादव के खिलाफ सुनाया। अदालत ने नरसिंह की साजिश वाली बात को मानने से भी इनकार कर दिया। नरसिंह यादव शुरू से कह रहे थे कि उनके खाने में मिलावट की गई है। इस दलील पर जांच के बाद नाडा ने उन्हें खेलने की अनुमति दी थी।

अगर कैस नरसिंह यादव पर चार साल का बैन न लगाती तो आज नरसिंह रियो ओलंपिक में कुश्ती के मुकाबले में हिस्सा लेते पर ऐसा हो न सका और देश का सपना टूट गया।

LIVE TV