#रियो ओलंपिक : दीपा ने जीता गोल्ड मेडल

dipa-karmakar_5715d0b7b67edएजेंसी/नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने इतिहास रचने के कुछ घंटे बाद ही गोल्ड मेडल भी जीत लिया. दीपा ने रियो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में वाल्टस फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. 22 साल की दीपा 14.833 प्वॉइंट के अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ महिला वाल्टस फाइनल में सबसे ऊपर रहीं.

दीपा ने पहली बार में ही 14.833 प्वॉइंट जुटाए. उन्होंने अपने दूसरे और अंतिम प्रयास में 14.566 प्वॉइंट जुटाए. वाल्टस में दीपा के इस गोल्ड मेडल का हालांकि उनके ओलंपिक क्वालीफिकेशन से कोई लेना देना नहीं है.

आप को बता दें कि पहली बार किसी भारतीय महिला ने वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

LIVE TV