#रियो ओलंपिक : तैयारियों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम अगले हफ्ते से लंदन में खेलेगी 4 टेस्ट

hockey-story_571af500de7e7एजेंसी/नई दिल्ली : भारत इस बार रियो ओलंपिक में जीत के लिए कोई कसार नहीं छोड़ना चाहता. इसके चलते भारतीय महिला हॉकी टीम इसकी तैयारी के लिए अगले हफ्ते लंदन के लिए रवाना होगी जहां उसे ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलती है.

मुख्य कोच नील हागुड ने माना कि न्यूजीलैंड में हाल में संपन्न हाक्स बे कप में टीम और अच्छा कर सकती थी और टीम ने अपनी गलतियों से सबक लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम वहां से वापस आ गए हैं और यहां (साइ केंद्र में) हमने लड़कों की टीम के खिलाफ जो 2 मैच खेले उनमें हम न्यूजीलैंड में किसी भी मैच की तुलना में बेहतर खेले.

हम काफी तेज खेल रहे हैं और लोगों ने महसूस किया है कि हम ऐसे बिंदु पर आ गए हैं जहां आपको सिर्फ वास्तविक प्रयास की जरूरत है.’’

हागुड ने कहा, ‘‘इंग्लैंड अच्छी टीम है, अब हम (ओलंपिक तक) जिन टीमों के खिलाफ खेलेंगे वे हमारे पूल में ही हैं. ब्रिटेन से खेलना है के बाद हम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया और जापान से खेलने की योजना बना रहे हैं. वे सब भी हमारे पूल में ही हैं. इसके बाद ओलंपिक से पहले हम अमेरिका के खिलाफ 3 टेस्ट खेलने की योजना बना रहे हैं और वह भी हमारे पूल में ही है. इससे ओलंपिक के लिए हमारी तैयारियों को बहुत बल मिलेगा.

LIVE TV