रिपब्लिक डे में शामिल होने आया पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन, पीएम मोदी ने किया दिल खोल के स्वागत  

रिपब्लिक डेनई दिल्ली। अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत रिपब्लिक डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए अबुधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान मंगलवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली पहुंचे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का स्वागत किया।मोहम्मद बिन जायद अल नहयान 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को होने वाले रिपब्लिक डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

अपने तीन दिनों की भारत यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस का बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान किया जाएगा, इसके बाद राजकीय सम्मान के बाद राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। क्राउन प्रिंस बुधवार दोपहर में हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूएई और भारत के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इसी दिन शाम को होटल लीला में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात भी करेंगे और रात में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के बाद क्राउन प्रिंस स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV