मसूरी की वादियों में अब उठाइये सिनेमा का लुत्‍फ  

रिट्ज सिनेमा हॉलमसूरी। आज का दिन मसूरी के लोगों और यहां के सिने प्रेमियों के लिए काफी खास है। ऐसा इस लिये कि मसूरी में करीब डेढ़ दशक बाद आज रिट्ज सिनेमा हॉल खुलने जा रहा है। अब यहां के लोगों को सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए राजधानी की ओर रुख नहीं करना होगा।

रिट्ज सिनेमा हॉल में ये है खास

दरअसल रिट्ज सिनेमा हॉल की गुरुवार को ओपनिंग है, जिसका यहां के लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिट्ज को आधुनिक तकनीकी से बनाया गया है इसकी साउंड, पिक्चर क्लालिटी, सीट व्यवस्था सब कुछ बेहतरीन है।

मसूरी में अंग्रेजों ने करीब छह सिनेमा हॉल खोले थे। 1915 से लेकर 1942 तक अंग्रजों ने पिक्चर पैलेस, रिंक सिनेमा, मैजेस्टिक सिनेमा, रियाल्टो सिनेमा हॉल और रॉक्सी सिनेमा हॉल स्थापित कर दिए थे, लेकिन राज्य बनने के बाद से शहर के सभी सिनेमा हॉल बंद हो गए। इस सिनेमा हॉल के खुलने से यहां आने वाले सैलानी भी सिनेमा का आनंद ले सकेंगे।

 

LIVE TV