रिजर्व बैंक का तोहफा, इंट्रेस्‍ट रेट 6 साल में सबसे कम

रिजर्व बैंक मुम्‍बई। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने पहली मॉनेटरी पॉलिसी में सरकार के साथ कदम मिलाकर चलने का संदेश दे दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2018 में महंगाई दर के लक्ष्य से अधिक रहने के अनुमान के बावजूद उन्होंने इंट्रेस्ट रेट में 0.25 पर्सेंट की कटौती की है।

बैड लोन पर भी उन्होंने पिछले गवर्नर रघुराम राजन से अलग पॉलिसी अपनाई है, जिससे बैंकों को प्रोविजनिंग के मामले में राहत मिलेगी। इसके साथ उन्होंने ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद भी जिंदा रखी है।

पहले क्‍या था और अब क्‍या

अब बेंचमार्क रेट घटकर पिछले 6 साल में सबसे कम हो गए हैं। सरकार ने रिजर्व बैंक के कदम का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि लोन सस्ता होने से इकनॉमी की रफ्तार बढ़ेगी, जो दुनिया के बड़े देशों में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रघुराम राजन के बाद रिजर्व बैंक की कमान संभालने वाले पटेल की यह मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के साथ पहली पॉलिसी थी। कमेटी के 6 मेंबर्स ने सर्वसम्मति से रेट घटाने का फैसला किया। कमेटी ने महंगाई कम करने के लिए सरकार की कोशिशों का जिक्र किया।

पॉलिसी में यह भी कहा गया है कि मॉनसून सीजन में सामान्य बारिश से खाने के सामान की कीमतों को काबू में करने में मदद मिली है। पटेल ने मॉनेटरी पॉलिसी स्टेटमेंट में कहा, ‘महंगाई दर में तेज गिरावट से खाने के सामान के सस्ते होने का पता चलता है। आगे महंगाई का दबाव कैसा रहता है, वह फूड इन्फ्लेशन से तय होगा।

सिर्फ बेस इफेक्ट से बात नहीं बनेगी।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘सरकार ने फूड इन्फ्लेशन के दबाव को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। खासतौर पर दाल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए उपाय किए गए हैं। इनसे आने वाले महीनों में खाने के सामान की महंगाई काबू में रहने की उम्मीद है। इससे और पॉलिसी एक्शन की गुंजाइश बन सकती है।’

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.25 पर्सेंट घटाकर 6.25 पर्सेंट कर दिया। इस रेट पर वह बैंकों को लोन देता है। आरबीआई ने यह भी कहा कि वह इकनॉमिक ग्रोथ तेज करने का ध्यान रखेगा। दूसरे रेट्स में इसी के मुताबिक बदलाव किए गए। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 0.32 पर्सेंट चढ़कर 28,334.55 पर बंद हुआ। बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 0.06 पर्सेंट फिसलकर 6.72 पर्सेंट पर आ गई। इससे संकेत मिलता है कि मार्केट लोन और सस्ता होने की उम्मीद कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.18 पर्सेंट मजबूत होकर 66.46 पर रहा।

सरकार ने कहा कि लोन सस्ता होने से ग्रोथ बढ़ेगी और मार्केट सेंटीमेंट बेहतर होगा। फाइनेंस सेक्रेटरी अशोक लवासा ने कहा, ‘हम रिजर्व बैंक के ऐलान का स्वागत करते हैं। यह कदम इकनॉमी में दूसरे डिवेलपमेंट्स को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इकनॉमी के सभी सेगमेंट को इसका फायदा मिलेगा।

वहीं, इकनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘रिजर्व बैंक ने बढ़िया कदम उठाया है। अब बैंकों की लोन सस्ता करने की बारी है। रेट कट से इकनॉमी को फायदा होगा।’

LIVE TV