रिक्शे को बचाने के चक्कर मे 3 वाहन आपस मे टकराने से दो लोगों की मौके पर हुई मौत

 शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे कानपुर सागर हाईवे पर नजरपुर मोड़ के पास मौरंग रिक्शे को बचाने के चक्कर मे तीन वाहन आपस मे टकरा गए, जिसमें पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। इसमें टेंपो चालक की इलाज की दौरान मौत हो गई।

मुख्यालय की ओर से मौरंग लेकर तेज रफ्तार में आ रहा रिक्शा अनियंत्रित हो गया। इसे बचाने के लिए कुंडौरा से सवारी भरकर आ रहा टेंपो सामने से आ रही बोलरो से सीधे जा टकराया और सड़क किनारे जाकर पलट गया। अचानक हुई इस घटना में पीछे से आ रही बाइक भी टेंपो से टकरा गई। इससे टेंपो सवार दरियापुर के पूर्व प्रधान स्व. रामसजीवन प्रजापति की 50 वर्षीय पत्नी शकुंतला व 60 वर्षीय रामकिशुन निवासी कुंडौरा की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा टेंपो चालक 35 वर्षीय राजेश कुशवाहा, मालती पत्नी जयकिशोर व उसकी पुत्री जयदेवी निवासी कुंडौरा, अर्जुन ङ्क्षसह निवासी नरायनपुर, रामऔतार निवासी कुंडौरा तथा बाइक सवार अन्नू व राकेश ङ्क्षसह निवासी नरायनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि बाइक सवारों को पीएचसी में भेजा गया।

बाइक सवारों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं टेंपो चालक राजेश कुशवाहा व सवारी मालती की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। मालती की हालत गंभीर बनी हुई है। बोलेरो चालक घटना के बाद वाहन को लॉक करके भाग निकला। सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। थानाअध्यक्ष ने बताया कि मौरंग रिक्शे की लापरवाही से घटना हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। क्षतिग्रस्त वाहनों को फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया है।

LIVE TV