उत्तराखंड में रिकार्डतोड़ मतदान, उत्तरकाशी में पड़े सबसे ज्यादा वोट

देहरादून: उत्तराखंड निवार्चन कायार्लय से मिली जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे मतदान का समय खत्म होने तक प्रदेश में 68 फीसदी से ज्यादा रिकार्डतोड़ मतदान हुआ है

छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। मतों की गिनती 11 मार्च को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित होंगे।

कर्णप्रयाग सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की मत्यु के कारण यहाँ चुनाव वहां स्थगित हो गये है बुधवार को प्रदेश की 70 में से 69 सीटों पर ही मतदान हुआ। कर्णप्रयाग सीट पर मतदान अब नौ मार्च को होगा.

कहां कितना फीसदी मतदान

पौडी में 60 फीसदी, टिहरी में 60 फीसदी, उत्तरकाशी में 73 फीसदी, अल्मोडा में 52 फीसदी, उधम सिंह नगर में 70 फीसदी, नैनिताल में 70 फीसदी, पिथौरागढ़ में 60 फीसदी, चमोली में 61 फीसदी, बागेश्वर में 62 फीसदी, चंपावत में 62 फीसदी, देहरादून में 67 फीसदी मतदान हुआ है.

प्रदेश में मतदान को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिये राज्य पुलिस सहित करीब 30,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था और करीब 60,000 मतदानकर्मियों को भी डयूटी में लगाया गया था।

LIVE TV