राहुल गांधी में कांग्रेस को दिखता है पीएम और पीके को सीएम

राहुल गांधीनई दिल्ली। मिशन 2017 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बेड़ा पार लगाने के लिए प्रशांत किशोर राहुल गांधी को सीएम उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। वहीं अगर राहुल गांधी सीएम कैंडिडेट बनने के लिए तैयार नहीं होते तो पीके प्रियंका गांधी पर दांव खेल सकते हैं।

राहुल गांधी हो सकते हैं सीएम कैंडिडेट

दरअसल यूपी फ़तह करने के लिए प्रशांत की नज़र में राहुल गांधी पहले नंबर पर हैं वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी नंबर दो हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए प्रशांत यूपी के कई नेताओं से मिले और उनसे सुझाव मांगे। यहाँ उन्होंने नेताओं से यूपी फ़तह करने के लिए ऐसे चेहरे की ज़रूरत बताई जो पूरी पार्टी को साथ ला सके।

ख़बरों के मुताबिक नेताओं ने उन्हें प्रियंका गांधी का नाम सुझाया। लेकिन प्रियंका गांधी ने इसके लिए मना कर दिया है। इसके बाद प्रशांत ने अपनी राय जाहिर की कि इस चुनाव में राहुल ही ऐसा चेहरा बन सकते हैं जिससे कांग्रेस फ़तह हासिल कर सके।

हालांकि कांग्रेस में बहुत सारे नेता ऐसे हैं, जो राहुल को सीएम नहीं पीएम पद का उम्मीदवार मानते हैं, लेकिन राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही चर्चा सिर्फ अफवाह नहीं है। कांग्रेस में इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इसके पीछे वजह यह भी है कि कांग्रेस में कई नेताओं का मानना है कि दिल्ली अभी दूर है, तो क्यों न यूपी पर फोकस किया जाए।

LIVE TV