महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा : राहुल गांधी

राहुल गांधी गाजियाबाद| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शनिवार को कहा कि देश महंगाई के गंभीर संकट का सामना कर रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठाने का प्रयास करते रहे हैं। राहुल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मीना वर्मा से मिलने गए थे, जो बढ़ती कीमतों के खिलाफ बुधवार को एक प्रदर्शन के दौरान आग से झुलसकर घायल हो गई थीं। वे घायल कार्यकर्ता वर्मा के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।

राहुल गांधी जमकर बरसे

राहुल ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती कीमतों व संप्रदायवाद सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।” जैसे ही राहुल उस जगह से निकले, कुछ स्थानीय नागरिक वहां जुट गए और उन्होंने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

नारेबाजी करने वालों ने कहा कि वे कांग्रेस नेता को तीन दिन पहले इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के बारे में बताना चाहते थे, जिसमें पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए तथा राहुल के गाजियाबाद आने को लेकर लगे कई स्वागत होर्डिगों को आग के हवाले कर दिया।

LIVE TV