राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- किसे मिले अच्छे दिन?

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनातनी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर लगातार मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर हमला बोल रहे हैं वहीं एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री 8400 करोड़ के हवाई जहाज से घूमते हैं और चीन का नाम लेने से डरते हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍‍‍‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?

इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ भारतीय क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की घुसपैठ से संबंधित एक रिपोर्ट का स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें शीर्षक में लद्दाख के पूर्व सांसद के हवाले से कहा गया है कि पीएलए ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। पूर्व बीजेपी सांसद थुप्स्‍तान छेवांग के हवाले से कहा गया है कि भारतीय जवान कड़ाके की ठंड में टेंट में रह रहे हैं।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का नारा दिया था जिस का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसे मिले अच्छे दिन?

LIVE TV