राहुल गांधी को मिला दुनिया के सबसे ‘कन्‍फ्यूज नेता’ का खिताब, BJP नेता मनोज तिवारी ने बोला हमला

राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार किसान नए कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। वहीं किसनों को लेकर राजनीति भी तेज होती जा रही है। विपक्ष सत्ता को लेकर हमला बोलता है तो सत्ताधारी भी अपने बचाव में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा (BJP) नेता और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) ने कांग्रेस पर शब्दों के तीर छोड़े। इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया के सबसे ‘कन्‍फ्यूज नेता’ कहा।

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने राहुल को यह ‘कन्‍फ्यूज नेता’ का खिताब बीते सोमवार सुल्‍तानपुर में दिया। बता दें कि बीते सोमवार मनोज तिवारी सुल्‍तानपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों को पंजाब छोड़कर सभी राज्‍यों ने स्‍वीकार कर लिया है। केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों की हर बात सुनने और विचार करने को तैयार है।

साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर (Narendra Singh Tomar) आंदोलनरत किसानों से बात करना चाहते हैं। किसान नेताओं को 3 दिसम्बर को बातचीत के लिए आमंत्रित भी किया गया है। आगे मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कृषि कानूनों को लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं और किसानों से झूठ बोलकर उन्‍हें भड़का रहे हैं। मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि, पीएम मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्‍य की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने नए किसान कानूनों को लेकर कहा कि, नए कृषि कानूनों से किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

LIVE TV