राहुल की तबियत‍ बिगड़ी, चुनावी दौरे रद

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बुखार आ गया है। इस वजह से उनका पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल दौरा रद कर दिया गया है। राहुल का चुनावी दौरा रद किए जाने से पुडुचेरी और केरल में कांग्रेस को चुनावी तैयारियों को झटका लगा है।

राहुल गांधी को बुखार

राहुल गांधी को तेज बुखार है और डॉक्टरों ने उनको दो दिन के आराम की सलाह दी है। राहुल ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

उन्होंने कहा कि “अफसोस की बात है कि मुझे रविवार से बुखार है। डॉक्टरों ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है। मैं पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे उनके बीच 10 और 11 मई को रहने का मौका नहीं मिलेगा। मैं अपनी विजिट्स के शेड्यूल के बारे में आपको अपडेट रखूंगा।”

बता दें कि राहुल को जान से मारने की धमकी सोमवार को ही मिली थी। इसके बाद राहुल की सिक्युरिटी को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने होम मिनिस्टर से मुलाकात की थी।

बता दें कि स्पैशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास राहुल की सिक्युरिटी का जिम्मा है। जानकारी के मुताबिक, पुड्डुचेरी कांग्रेस को एक लेटर आया है। लेटर तमिल में लिखा गया है।

LIVE TV