राहुल गांधी के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- जांच एजेंसी को सौंपे फोन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनका फोन टैप किया गया है। इसी के साथ ही उन्होंने भाजपा पर पेगासस जासूसी मामले को लेकर जमकर निशाना साधा था। जिसपर अब भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि अगर राहुल गांधी को लगता है कि उनका फोन टैप किया गया है तो उसे जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए। वहीं, अगर जांच में सच पाया जाता है तो इसपर आईपीसी के हिसाब से कार्रवाई होगी।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अवैध तरीके से किसी का भी फोन टैप नहीं किया है। उन्होंने कहा कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता के द्वारा लगातार दो बार खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस किसी न किसी बहाने संसद की कार्यवाही को बाधित करना चाहती है।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा, पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं।

LIVE TV