राहुल गांधी आज दलित सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Rahul_Gandhi_570ddac212d6fएजेंसी/जयपुर-बाड़मेर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बाड़मेर जिले के टिमोही गांव में बीकानेर के एक छात्रावास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई दलित युवती के परिजनों से मुलाक़ात की. आज राहुल जयपुर में कांग्रेस के दलित सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे. सम्मेलन में दलितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी.इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट दिल्ली से ही राहुल गांधी के साथ रहेंगे.  

पायलट का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य राजनीति से प्रेरित ना होकर, प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार के शासन में आने के बाद से दलितों पर बढ़े अत्याचार व उनकी अनदेखी से दलितों में फैली निराशा से उन्हें उबार कर सम्बल देना है. आप को बता दें कि पायलट इन दिनों दलित वोट बैंक को फिर से पार्टी के साथ लाने की कोशिशों में लगे हुए. 

जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में प्रदेशभर के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इस रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी, गुरदास कामत, आदि मौजूद रहेंगे.राहुल सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

LIVE TV